मैं राष्ट्रवादी हूं: भाजपा में टिकट के लिए नहीं राष्ट्रवाद के लिए आई हूं
उत्तर प्रदेश चुनाव से कुछ समय पहले ही मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.
अपर्णा यादव का कहना हैं कि, मैं राष्ट्रवादी हूं इसलिए बीजेपी में आई हूं.
मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से प्रभावित थी. लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं टिकट के लिए भाजपा में आई हूं.
सपा में मेरा टिकट नहीं कट रहा था. मैं बीजेपी में राष्ट्रवाद के लिए आई हूं. मुलायम सिंह यादव मेरे पिता हैं इसलिए उनसे आशीर्वाद लिया.
मैं पूरे चुनाव में भाजपा का प्रचार करूंगी मैं चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में नहीं आई हूं.
आपको बता दें इससे पहले अपर्णा यादव ने कहा था कि मैंने राष्ट्रवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी को चुना है.
भारतीय जनता पार्टी ने देश को विकास की राह पर तेजी से बढ़ाने के साथ ही देश में संस्कारों को बनाए रखने का काम किया है.
उन्होंने कहा नव भारत के नव निर्माण के इस संकल्प में मैं प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के इस संकल्प में रंग भरने का काम करूंगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आगे विचार चलते हैं और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों के कारण आज मैं इस पार्टी का हिस्सा हूं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News